Tata ग्रुप का नाम ऐसे ही देश-दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में नहीं लिया जाता है. एक बार फिर Tata ग्रुप ने दुनिया के सामने अपनी ताकत की मिसाल पेश कर दी है. TATA Sons की Tata Advanced Systems Ltd (TASL) ने हालही में एक ग्लोबल टेंडर कॉम्पिटिशन में Boeing 737 प्लेन का फैन काउल बनाने का टेंडर हासिल किया है. टाटा इस फैन काउल की मैन्युफैक्चरिंग अपने हैदराबाद की फैसिलिटी में करेगा. एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि TASL वित्तीय वर्ष 2025 से हर महीने 737 फैन काउल की 50 % आपूर्ति शुरू कर देगा.

क्या होता है फैन काउल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई जहाज का फैन काउल का दरवाजा जहाज के फैन केस को एरोडायनामिक शेप देता है. ये इनलेट और थ्रस्ट रिवर्सर के बीच इंजन के फैन केस पर एक एयरोडायनामिक शेप प्रदान करते हैं और इंजन माउंटेड कंपोनेंट और एसेसरीज़ की रक्षा करता है.

कॉन्ट्रैक्ट Boeing के साथ मजबूत रिश्ते का प्रतीक

TASL के MD और CEO सुकरण सिंह कहते हैं, 'TASL को Boeing 737 का ये फैन काउल तैयार करने की जिम्मेदारी मिलना इस बात का प्रतीक है कि Tata और Boeing के रिश्ते कितने मजबूत हैं. ग्लोबल कॉम्पिटिशन में ये कॉन्ट्रैक्ट मिलना Boeing के साथ पार्टनरशिप में एक मील का पत्थर साबित होगा. आज TASL के पास भारत में वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के उच्च दर के प्रोडक्ट से एक संपूर्ण विमान या हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता है'

Boeing से नाता पुराना

बता दें कि Tata Sons की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, TASL एक ही छत के नीचे एयरोस्पेस, रक्षा और होमलैंड सिक्योरिटी की सेवा देनेवाली कंपनी है. यह नागपुर, बेंगलुरु और हैदराबाद में अपनी फैसेलिटीज़ से Boeing के कुछ सबसे एडवांस्ड प्रो़क्ट्स के लिए कई क्रिटिकल सिस्टम्स और कंपोनेंट्स तैयार करती है. TASL अपने नागपुर फैसिलिटी में सारी  Boeing Dreamliners के लिए एडवांस्ड कंपोज़िट फ्लोर बीम्स तैयार करती है.