Tata Sons stake in AirAsia India: बजट एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) में टाटा संस (Tata Sons) अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत एक्स्ट्रा हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मलेशिया की एयरएशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिग्रहण टाटा संस 3,76,60,000 डॉलर में करेगी Tata Sons to acquire $3,76,60,000

स्टॉक एक्सचेंज बुर्सा मलेशिया को भेजी सूचना में एयरएशिया (AirAsia) ने कहा कि एयरएशिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने घोषणा की है उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एएआईएल और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने 29 दिसंबर को शेयर खरीद करार किया है. इस करार के तहत एयरएशिया इंडिया में 32.67 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा संस 3,76,60,000 डॉलर में करेगी.

जून 2014 में हुई थी शुरुआत Started in June 2014

एयरएशिया इंडिया ने डोमेस्टिक रूट पर अपना ऑपरेशन जून, 2014 में शुरू किया था. उस समय तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (UPA) सरकार ने विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक के निवेश की परमिशन दी थी. इधर, टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air India) को भी खरीदने में रुचि दिखाई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें