Air India CEO: कैंपबेल विल्सन को मिली एयर इंडिया की कमान, नियुक्त हुए एयरलाइन के नए एमडी और सीईओ
Air India CEO: टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) को एयर इंडिया का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है.
Air India CEO: टाटा संस (Tata Sons) ने गुरुवार को कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया (Air India) के बोर्ड ने आवश्यक नियामकीय मंजूरी के अधीन विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
26 साल का है अनुभव
50 वर्षीय विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की पूर्ण स्वामित्व वाली कम लागत वाली सहायक कंपनी 'स्कूट' (Scoot) के सीईओ हैं. कंपनी ने बताया कि उनके पास फुल सर्विस और कम लागत वाली एयरलाइनों दोनों में एविएशन इंडस्ट्री की 26 साल की विशेषज्ञता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एशिया में बड़ा ब्रांड बनेगी कंपनी
टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा, "एयर इंडिया में कैंपबेल (Campbell Wilson) का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. वह इस उद्योग के एक दिग्गज हैं, जिन्होंने कई कार्यों में प्रमुख वैश्विक बाजारों में काम किया है. इसके अलावा, एयर इंडिया (Air India) को उनके अतिरिक्त अनुभव से एशिया में एक एयरलाइन ब्रांड बनने का फायदा होगा. मैं विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."
इस साल फरवरी में टाटा संस (Tata Sons) ने टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) के पूर्व चेयरमैन इल्कर आईसी (Ilker Ayci) को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने भारत से संबंधित अपने विचारों पर विवादों के बीच पद संभालने से इनकार कर दिया था.