Tata Group Air India: टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण पूरा किए जाने के एक साल पूरा होने के मौके पर एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि वह नए विमानों के ऐतिहासिक ऑर्डर को पूरा कर रही है. एयरलाइन के प्रमुख कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने इस अवसर पर कहा कि विमानन क्षेत्र की कंपनी ने उल्लेखनीय प्रगति की है. Air India 2.0 के दूसरे वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें सफलता से कहीं अधिक परिभाषित यह बात करेगी कि हमारी खामियों को लेकर हमारा रुख कैसा होता है. 

टाटा ग्रुप करने जा रही है भारी निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने अपने रूपांतरण के लिए अगले पांच साल की रूपरेखा 'Vihan.AI' के तहत तय की है जिसमें विभिन्न कदम उठाए जाएंगे और कंपनी अपने चौड़े विमानों के बेड़े का आंतरिक स्वरूप बदलने के लिए 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. हालांकि, हाल के हफ्तों में कंपनी को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के खराब बर्ताव जैसी घटनाओं के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरलाइन पर विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जुर्माना भी लगाया. 

अपनी प्रमुख पहलों की जानकारी देते हुए एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को कहा कि वह भावी वृद्धि को गति देने के लिए नए विमानों के ऐतिहासिक ऑर्डर को अंतिम रूप दे रही है. इसमें बताया गया कि एयरलाइन ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की खातिर विभिन्न कार्यों के लिए 1,200 से अधिक पेशेवरों को अपने साथ जोड़ा है. 

एयर इंडिया में मर्ज होंगी ये एयरलाइंस

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक विल्सन ने अपने संदेश में कहा, "बेहतरी के लिए काम करने के दौरान एयरलाइन ने Air India Express और Air Asia के विलय, या Vistara और Air India के मर्जर, या नए इंफोटेक केंद्र या एविएशन एकेडमी की स्थापना जैसे अन्य महत्वकांक्षी कदम उठाने में संकोच नहीं किया है." 

एयर इंडिया बढ़ा रही अपना नेटवर्क

एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि बीते एक साल के दौरान परिचालन में उसके कुल विमानों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़कर 100 हो गई, 16 नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन शुरू कर दिया गया है या उनकी घोषणा की जा चुकी है, औसत दैनिक राजस्व दोगुना हो चुका है और कॉल सेंटरों में मानव संसाधन भी दोगुने से अधिक हो चुके हैं और ये उसकी कई पहलों में शामिल हैं. 

टाटा समूह (Tata Group) ने पिछले वर्ष 27 जनवरी को सरकार से घाटे में चल रही एयर इंडिया (Air India) की कमान अपने हाथों में ले ली थी. विल्सन ने संदेश में कहा, "शुभ शुक्रवार दोस्तों...शुभ वर्षगांठ. एयर इंडिया के टाटा के पास वापस आने के बाद यह पहली सालगिरह है." उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें