इस वजह से Delhi Airport से फ्लाइट छूटने का बढ़ गया है जोखिम, रखें खास ध्यान
हालात इतने खराब हैं कि ट्रैफिक पुलिस भी लाचार नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर इससे जुड़ीं शिकायतों का अंबार है.
अगर आपकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो इन दिनों इसके छूट जाने का जोखिम बहुत बढ़ गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह बन गई हैं एयरपोर्ट और गुरुग्राम के रास्ते में तैयार हो रहीं दक्षिणी दिल्ली की तीन बड़ी परियोजनाएं. इस वजह से एयरपोर्ट आने-जाने वालों की मुसीबत काफी बढ़ गई हैं. इन प्रोजेक्ट्स की वजह से रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, धौला कुआं के साथ-साथ महिपालपुर की तरफ से एयरपोर्ट और गुरुग्राम आने-जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
एयरपोर्ट कब पहुंचेंगे, इसकी गारंटी नहीं
इस मार्ग पर हालत इतनी खराब है कि आप अपनी फ्लाइट पकड़ने निकल तो गए लेकिन फ्लाइट समय पर पकड़ लेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है. साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट समय पर पहुंचना एक तरह से काफी मुश्किल भरा काम है. अतिरिक्त समय लेकर चलना भी बेकार साबित हो रहा है. हालात इतने खराब हैं कि ट्रैफिक पुलिस भी लाचार नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर इससे जुड़ीं शिकायतों का अंबार है. हालांकि तीनों परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है लेकिन ट्रैफिक इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सब बेबस नजर आ रहे हैं.
ये तीन प्रोजेक्ट बने हैं रोड़ा
इस बड़ी मुसीबत के पीछे की तीन वजहों में एक प्रोजेक्ट है- महिपालपुर अंडरपास का निर्माण कार्य. यहां एनएच-8 पर महिपालपुर फ्लाइओवर के पास हनुमान मंदिर के बगल में NHAI का एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इसके तहत वसंत कुंज और महिपालपुर से एयरपोर्ट और एयरोसिटी जाने के लिए एक बड़ा अंडरपास बनाया जा रहा है. यहां बॉक्स पुशिंग तकनीक के जरिए रोड के नीचे से आने-जाने का रास्ता निकाला जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यहां से आने-जाने की समस्या से छुटकारा में अभी अगले कुछ महीनों का इंतजार करना होगा.
दूसरा प्रोजेक्ट है धौला कुआं से एयरपोर्ट के रूट पर लगने वाले जाम से राहत पाने के लिए बनाया जा रहा एनएचएआई का प्रोजेक्ट. इसके तहत धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास करिअप्पा मार्ग से धौला कुआं तक रोड चौड़ी करने का काम चल रहा है. इससे जाम लग रहा है. इसके अलावा संजय टी प्वॉइंट के आस-पास भी सड़क चौड़ी की जा रही है, जिससे जाम लग रहा है. नवभारत टाइम्तीस की खबर के मुताबिक, तीसरा प्रोजेक्ट है- आउटर रिंग रोड पर राव तुलाराम मार्ग क्रॉसिंग पर बन रहा फ्लाईओवर. यह तीनों में सबसे पुराना प्रोजेक्ट है. यहां चार सालों से काम चर रहा है लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है.