पाकिस्तान ने की ये घोषणा, भारतीय विमानन कंपिनयों को बड़ी राहत
पाकिस्तान की ओर से की गई एक घोषणा देश की विमानन कंपनियों के लिए एक राहत भरी खबर ले कर आई है. दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र को भारत के यात्री विमानों के लिए खोलने की घोषणा कर दी है.
पाकिस्तान की ओर से की गई एक घोषणा देश की विमानन कंपनियों के लिए एक राहत भरी खबर ले कर आई है. दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र को भारत के यात्री विमानों के लिए खोलने की घोषणा कर दी है. इससे देश की विमानन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन कंपनियों के लिए यूरोप के कई देशों तक पहुंचने का रास्ता काफी छोटा जो जाएगा. पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट में भारत की ओर से किए गए हवाई हमलों के बाद भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोमवार को रात 12.41 बजे नोटिस जारी कर हवाई क्षेत्र को खोलने के बारे में जानकारी दी.
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से 2 जुलाई तक एयर इंडिया को 491 करोड़ का नुकसान हुआ था. दरअसल भारत से अमेरिका और यूरोप जाने वाली एयर इंडिया व अन्य विमानन कंपनियों की उड़ानों को पाकिस्तान के ऊपर से जाना पड़ता है. लेकिन अनुमति न मिलने से विमानन कंपनियों को काफी घूम कर जाना पड़ता है. देश की निजी विमानन कंपनियों इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर को भी वायु क्षेत्र बंद होने से लगभग 60 करोड़ का नुकसान हुआ था.