बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की सभी फ्लाइटें 05 सितम्बर से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से चलाई जाएंगी. टर्मिनल 2 से कंपनी की कोई भी फ्लाइट नहीं होगी. इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के बीच आना - जाना आसान हो जाएगा.

इस वजह से लिया गया ये फैसला
दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी DIAL टर्मिनल 2 का एक्सपेंशन कर रही है ताकि इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ाया जा सके. फिलहाल स्पाइस जेट, इंडिगो और गो एयर की ज्यादातर फ्लाइट टर्मिनल 2 से उड़ाई जाती हैं. काफी अधिक ट्रैफिक होने से टर्मिनल 2 पर सुबह व शाम के समय जाम जैसी स्थिति हो जाती है. इसीलिए इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.
 
अपनी फ्लाइट की स्थिति पता कर लें
स्पाइस जेट व इंडिगो की उड़ानों को सितम्बर 04 से 05  के बीच टर्मिनल 2 से 3 पर ले जाया जाएगा. फिलहाल टर्मिनल 2 से साल में लगभग 1.5 करोड़ यात्री यात्रा कर सकते हैं. इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ा कर 1.8 करोड़ यात्री प्रति वर्ष किया जाना है. टर्मिनल के इस एक्सपेंशन के बार मुसाफिरों को काफी सहूलियत होगी.
 
टर्मिनल पर बढ़ेंगी सुविधाएं

टर्मिनल 02 के एक्सपेंशन के दौरान यहां पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया को बढ़ाया जाएगा, बस गेट होल्ड एरिया को बढ़ाया जाएगा, नया अराइवल एरिया और वेटिंग एरिया बनाया जाएगा. टर्मिनल के सिक्योरिटी चेकिंग सिस्टम को भी और एडवांस बनाया जाएगा.