एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को शनिवार को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया. उन्हें विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सही ढंग से नहीं उतारने पर सस्पेंड किया गया है. 2 जुलाई को कोयंबटूर से मुंबई की उड़ान पर निकला बी737 विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय निर्धारित बिंदु के मुकाबले रनवे पर काफी आगे जमीन को छुआ यानी टच डाउन किया, जिससे विमान रुकते-रुकते रनवे से आगे निकल गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, डीजीसीए ने पाया कि 2 जुलाई 2019 को कैप्टन करण गुजराल और कैप्टन अर्पित गांधी द्वारा उड़ाई जा रही स्पाइसजेट की कोयंबटूर-मुंबई फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर रनवे को उसके शुरुआती बिंदु से आगे 4,462 फुट पर छुआ जिसके परिणामस्वरूप विमान रनवे पर रुकने के बजाय आगे निकल गया. 

(रॉयटर्स)

उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दोनों पायलटों को 4 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 15 दिन में जवाब दाखिल करने को कहा. सूत्रों ने बताया, 'उनके उत्तर संतोषजनक नहीं पाए गए हैं. परिणामस्वरूप डीजीसीए ने यह कार्रवाई की है.' उसने बताया कि दोनों पायलटों को घटना की तारीख से अगले एक साल तक के लिए निलंबित किया गया है.

(इनपुट एजेंसी से)