Spicejet की यह सर्विस शुरू हो रही है 27 दिसंबर से, कर सकते हैं घूमने की प्लानिंग
SpiceJet का सीप्लेन (SpiceJet Seaplane) ऑपरेशन 27 दिसंबर 2020 से फिर से शुरू होगा. अक्टूबर में एयरलाइन कंपनी ने अहमदाबाद (साबरमती रिवरफ्रंट-Sabarmati Riverfront) और गुजरात के केवडिया में स्टैच्यु ऑफ यूनिटी (Statue of unity) के बीच एक सीप्लेन सेवा शुरू की थी.
SpiceJet का सीप्लेन (SpiceJet Seaplane) ऑपरेशन 27 दिसंबर 2020 से फिर से शुरू होगा. अक्टूबर में एयरलाइन कंपनी ने अहमदाबाद (साबरमती रिवरफ्रंट-Sabarmati Riverfront) और गुजरात के केवडिया में स्टैच्यु ऑफ यूनिटी (Statue of unity) के बीच एक सीप्लेन सेवा शुरू की थी. उड़ान सेवा स्पाइसजेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा ऑपरेशनल है और इन उड़ानों के लिए 300, 15 सीटर ट्विन ओटर विमान तैनात किए गए हैं.
Spice shuttle
Spicejet के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइस जेट की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल, 27 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया की स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के बीच अपने सीप्लेन संचालन को फिर से शुरू करेगी.
2 flights operational
कंपनी इस रूट पर रोजाना दो फ्लाइट का संचालन करेगी. बयान के मुताबिक यात्रियों के लिए सीप्लेन सेवा की बुकिंग 20 दिसंबर, 2020 से हो सकेगी. स्पाइसजेट ने कहा कि विमान के रखरखाव के कारण सर्विस को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.
No dock in Ahmedabad
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि अहमदाबाद में रखरखाव की सुविधा (सूखा और गीला डॉक) अब भी निर्माणाधीन है, इसलिए विमान को मालदीव भेजा गया है.
No Bookings
अहमदाबाद में रखरखाव की सुविधा जल्द ही तैयार होनी चाहिए, जो यह तय करेगी कि भविष्य का रखरखाव यहीं किया जाए. रखरखाव की कमी के कारण कोई बुकिंग नहीं की गई है.
31 अक्टूबर को शुरू हुई थी सर्विस (Seaplane Service Launch)
31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) देश की पहली सीप्लेन सर्विस का शुभारंभ किया था. देश के पहले सीप्लेन ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से साबरमती तक उड़ान भरी. यह दूरी 205 किलोमीटर है. सी-प्लेन (Sea Plane) को केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना उड़ान (Udaan) के अंतर्गत लाया जाएगा.
Zee Business Live TV