Jet Airways के स्टाफ को मिला स्पाइसजेट का सहारा, सैकड़ों कर्मचारियों को दी नौकरी
आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ के चलते अस्थाई रूप से बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कुछ कर्मचारियों को स्पाइसजेट की तरफ से सहारा मिला है.
आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ के चलते अस्थाई रूप से बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कुछ कर्मचारियों को स्पाइसजेट की तरफ से सहारा मिला है. स्पाइसजेट ने बताया है कि कंपनी जेट एयरवेज के 500 से अधिक कर्मचारियों को अभी तक नौकरी दे चुकी है. इसमें 100 से ज्यादा पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा तकनीकी स्टाफ शामिल हैं.
स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर रहा, 'अपने विस्तार के साथ ही नई नौकरी देने के लिए हम जेट एयरवेज के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से होने के चलते नौकरी खोने वालों के पहली प्राथमिकता दे रहे हैं. हम अभी तक 100 से अधिक पायलेट, 200 से अधिक केबिन क्रू और 200 से अधिक तकनीकी और एयरपोर्ट स्टाफ को नौकरी दे चुके हैं. हम और लोगों को नौकरी देंगे.'
स्पाइसजेट ने बताया कि वह यात्रियों की परेशानी को कम से कम करने की भरसक कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते ये समय एयरलाइंस के लिए बिजी सीजन होता है. ऐसे में जेट की उड़ाने बंद होने के चलते एयर फेयर में बढ़ोतरी की खबरें भी आ रही हैं.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
जेट एयरवेज के कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत स्टेट बैंक के नेतृत्व वाला बैंकों का समूह इन दिनों एयरलाइन को चला रहा है. जेट एयरवेज के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. क्रू मेंबर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक सभी सड़कों पर हैं.