स्पाइस जेट ने UDAN योजना के तहत शुरू की नई फ्लाइट, मुंबई से होगी कनेक्ट
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने उड़ान (UDAN) योजना के तहत मुम्बई से दुर्गापुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है.
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने उड़ान (UDAN) योजना के तहत मुम्बई से दुर्गापुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. स्पाइस जेट का ये 13 वां गंतव्य होगा जहां के लिए कंपनी ने उड़ान योजना के तहत फ्लाइट शुरू की है. गौरतलब है कि स्पाइस जेट की ये फ्लाइट पहली उड़ान होगी जो मुम्बई को सीधे दुर्गापुर से जोड़ेगी.
स्पाइस जेट ने नई उड़ान शुरू की
दुर्गापुर से मुम्बई के बीच चलाई जाने वाली SG 6355 उड़ान का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. मुम्बई से 25 जून से रोज उड़ान SG 6354 सुबह 7.50 को दुर्गापुर के लिए रवाना होगी और सुबह 10.05 बजे यह दुर्गापुर पहुंच जाएगी. इसी तरह वापसी में यह उड़ान SG 6355 25 जून से रोज सुबह 10.45 बजे दुर्गापुर से मुम्बई के लिए रवाना होगी और दोपहर 1.05 बजे मुम्बई पहुंच जाएगी.
दुर्गापुर में काफी बड़ी है स्टील इंडस्ट्री
इस मौके पर स्पाइस जेट के एसोसिएटेड वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष साहा ने कहा कि दुर्गापुर एक बेहद महत्वपूर्ण शहर है. इस शहर में की स्टील इंडस्ट्री काफी बड़ी है. स्पाइस जेट की ये उड़ान दुर्गापुर व आसनसोल दोनों शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए काम करेगी.
स्पाइस जेट बोइंग 737 विमानों को इस क्षेत्र में चलाएगा
स्पाइस जेट की ओर से दुर्गापुर से मुम्बई के बीच शुरू की जा रही इस उड़ान में कंपनी की ओर से बोइंग 737 विमानों का प्रयोग किया जाएगा. दुर्गापुर के मुम्बई की यात्रा कर रहे यात्री मुम्बई पहुंचने पर आगे की यात्रा के लिए किसी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लि स्पाइस जेट की सेवा चुन सकेंगे.