SpiceJet 01 अक्टूबर से इन शहरों के बीच शुरू करेगी सीधी फ्लाइट, जल्द शुरू होंगी 46 फ्लाइट्स
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट 01 October 2019 से कोलकाता और अहमदाबाद के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू किया जा रहा है. कोलकाता से अहमदाबाद के बीच काफी कारोबारी यात्री करता है. इस फ्लाइट के शुरू होने से इन यात्रियों को यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा.
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट 01 October 2019 से कोलकाता और अहमदाबाद के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू किया जा रहा है. कोलकाता से अहमदाबाद के बीच काफी कारोबारी यात्री करता है. इस फ्लाइट के शुरू होने से इन यात्रियों को यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा.
SpiceJet 46 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी.
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) 46 नई घरेलू उड़ान शुरू करने जा रही है. Airline ने उड़ान (UDAN) योजना के तहत चेन्नई-दुर्गापुर (Chennai-Durgapur) रूट पर अपनी सर्विस शुरू की है. मुंबई-राजकोट, चेन्नई-दुर्गापुर समेत अन्य सभी रूट पर फ्लाइट सर्विस 27 अक्टूबर से ही शुरू होगी. इनके साथ ही एयरलाइन ने पुणे-जोधपुर (Pune-Jodhpur) के बीच भी नॉन स्टॉप सर्विस शुरू की है.
इन रूटों पर शुरू होगी सेवा
स्पाइसजेट ने जिन रूट्स पर अपनी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है उनमें मुंबई-जोधपुर, बेंगलुरू-गुवहाटी, चेन्नई-विशाखापट्टणम, चेन्नई-जयपुर (Jaipur), विजयवाड़ा-विशाखापट्टणम (Vishakhapatnam) और हैदराबाद-औरंगाबाद शामिल हैं. एयरलाइन चेन्नई-पटना, अहमदाबाद-जोधपुर और सूरत-उदयपुर के बीच भी नई सर्विस शुरू करने जा रही है.
यहां देखें नई फ्लाइट्स की पूरी लिस्ट
नए जहाज खरीदे जाएंगे
बता दें कि स्पाइसजेट ने अपने बेडे में 100 नए विमान शामिल करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी करीब 71 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अजय सिंह ने बताया कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों के ऑपरेशन पर रोक के कारण बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन विमानों पर रोक की वजह से जो नुकसान हुआ उसके हर्जाने के लिए बोइंग से बात चल रही है. स्पाइसजेट के पास ऐसे 12 मैक्स विमान हैं.