SPICE जेट के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, विदेश यात्रा का भी अवसर देगी एयरलाइन
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने एमिरेट्स के साथ कोड साझा करने का समझौता किया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि यह साझेदारी दोनों एयरलाइन कंपनियों के यात्रियों के लिए नए मार्ग और गंतव्य खोलेगी.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने एमिरेट्स के साथ कोड साझा करने का समझौता किया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि यह साझेदारी दोनों एयरलाइन कंपनियों के यात्रियों के लिए नए मार्ग और गंतव्य खोलेगी.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्पाइसजेट की अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति के हिस्से में, हमने 1 कोड साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं."
बयान में कहा गया है कि इस समझौते से 51 घरेलू स्थानों के स्पाइसजेट यात्री अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में अमीरात के नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे.
कोड साझा के तहत एक एयरलाइन कंपनी अपनी साझीदार विमानन कंपनी की विमान सेवा के लिए टिकट बुक कर सकती है और यात्रियों को उन जगहों पर भी यात्रा सुविधा दे सकती है, जहां उसकी मौजूदगी नहीं है.
जी बिजनेस टीवी Live देखें :
इससे पहले स्पाइसजेट के एक ट्वीट से हंगामा हो गया था. एयरलाइन ने कहा था कि जेट एयरवेज के बंद होने पर बाहर हुए 500 पूर्व कर्मचारियों को उसने अपने यहां भर्ती किया है. इसमें 100 पायलट शामिल हैं.