SpiceJet के ई-गिफ्ट कार्ड पर मिल रहा शानदार दिवाली ऑफर, फ्लाइट बुकिंग में छूट के अलावा मिलेगा बहुत कुछ
SpiceJet Diwali e-gift card: यह ई-गिफ्ट कार्ड आप स्पाइसजेट (SpiceJet) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर भी ले सकते हैं और अपनों को भेज सकते हैं.
SpiceJet Diwali e-gift card: घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-गिफ्ट कार्ड ऑफर लेकर आई है. इसमें एयरलाइन अपने कस्टमर को फ्लाइट बुकिंग में डिस्काउंट सहित कई ऑफर पेश कर रही है. कंपनी का कहना है कि आप चाहें तो इस दिवाली अपनों को यह स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड (SpiceJet Diwali e-gift card offers) उपहार में भी दे सकते हैं. यह ई-गिफ्ट कार्ड आप स्पाइसजेट (SpiceJet) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर भी ले सकते हैं और अपनों को भेज सकते हैं.
क्या-क्या मिलेंगे
स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड के जरिये बोर्डिंग और बोर्ड आउट में फ्री प्रायोरिटी चेक इन की सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा, जब आप स्पाइसजेट की फ्लाइट बुक कर रहे होंगे तो आपको जीरो कन्वेनिएंस फी देना होगा. इस कार्ड को आप अपने परिवार, दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं. कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कोई लिमिट नहीं है. आप इस कार्ड का इस्तेमाल कितनी बार भी कर सकते हैं. स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड (SpiceJet Diwali e-gift card offers) की वैलिडिटी खरीदने की तारीख से लेकर 12 महीनों तक के लिए है.
फ्री प्रायोरिटी चेक इन और जीरो कन्वेनिएंस फी कैसे हासिल करें
- सबसे पहले www.spicejet.com से अपनी पसंदीदा फ्लाइट सर्च करें और सलेक्ट करें
- SpiceJet की फ्लाइट टिकट बुक करते समय ऐड-ऑन पेज (प्रायोरिटी चेक-इन और बैग-आउट फर्स्ट कॉम्बो) पर YouFirst का चयन करें.
- अब पेमेंट पेज पर स्पाइसजेट गिफ्ट कार्ड को पेमेंट मोड के रूप में चुनें.
- You1st की राशि के बराबर तत्काल डिस्काउंट ऑटोमेटिक रूप से लागू होगी और कोई कन्वेनिएंस फी नहीं लिया जाएगा.
- इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए केवल स्पाइसजेट गिफ्ट कार्ड के साथ कम्प्लीट लेनदेन राशि का भुगतान करें.
ऐसे गिफ्ट कर सकते हैं कार्ड
सबसे पहले https://spicejet.woohoo.in/diwali लिंक पर जाएं
आपके सामने DIWALI E-GIFT CARD का एक पेज होगा, इसमें EGV Design Theme का सलेक्ट कर लें.
फिर नीचे मांगी जी रही सारी डिटेल भरें और आखिर में पेमेंट मैथड सलेक्ट करें और Pay Now करें.