Ayodhya SpiceJet Direct Flights: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा की जा रही है. स्पाइसजेट ने पिछले दिनों नई दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा की थी. अब स्पाइसजेट ने इस सिलसिले को बढ़ाते हुए स्पाइसजेट कंपनी अब दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा से भी अयोध्या के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है.    

Ayodhya SpiceJet Direct Flights: 1 फरवरी से शुरू होगी नॉन स्टॉप फ्लाइट्स, जयपुर से सुबह 07.30 बजे होगी रवाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए Spicejet की नॉन स्टॉप फ्लाइट एक फरवरी 2024 से शुरू होगी.  1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट संख्या SG-3421 जयपुर से सुबह 7:30 बजे  रवाना होगी. फ्लाइट सुबह 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी . वापसी में फ्लाइट SG-3426 अयोध्या से दोपहर 3:45 बजे चलेगी और जयपुर एयरपोर्ट शाम 5:30 बजे पहुंचेगी. ये फ्लाइट हफ्ते में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. 

Ayodhya SpiceJet Direct Flights: दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स  का टाइम टेबल

स्पाइसजेट ने इससे पहले  चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स का ऐलान किया था. एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भी संचालित करेगी ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा का अनुभव मिले। विशेष उड़ान 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी और दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगी. अगले दिन विमान शाम पांच बजे वहां से वापस उड़ान भरेगा और शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या हवाई अड्डे पर करीब 100 चार्टर्ड उड़ान के पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इससे पहले इंडिगो ने नई दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की थी.