स्पाइस जेट ने इस शहर के लिए शुरु की सीधी उड़ान, यात्रियों को होगी सहूलियत
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली से मंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. मंगलुरू कर्नाटक के करीब तटीय इलाका है. यहां कारोबार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली व अन्य शहरों से आते हैं. स्पाइस जेट की ओर से यह उड़ान 04 अगस्त 2019 को शुरू की जाएगी.
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली से मंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. मंगलुरू कर्नाटक के करीब तटीय इलाका है. यहां कारोबार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली व अन्य शहरों से आते हैं. स्पाइस जेट की ओर से यह उड़ान 04 अगस्त 2019 को शुरू की जाएगी.
यह होगा किराया
स्पाइस जेट की ओर से दिल्ली से मंगलुरू के लिए शुरू की गई उड़ान का किराया 5599 रुपये होगा. वहीं मंगलुरू से दिल्ली का किराया 5499 रुपये होगा. कंपनी के अनुसार स्पाइस जेट पहली ऐसी कंपनी है जो मंगलुरू से दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी.
यह है इस फ्लाइट का शिड्यूल
स्पाइस जेट की उड़ान SG 8642 मंगलुरू से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी. यह उड़ान 8.55 बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह उड़ार सुबह 8.30 बजे दिल्ली से चलेगी और मंगलुरू 11.15 बजे पहुंचेगी. स्पाइस जेट की ओर से इस रूट पर बोइंग 737-800 विमान का परिचालन किया जाएगा.
कंपनी ने घोषित की 130 उड़ानें
01 अप्रैल से अब तक स्पाइस जेट की ओर लगभग 130 नई उड़ानों की घोषणा की जा चुकी है. इसमें से लगभग 78 उड़ानें मुंबई को विभिन्न शहरों से जोड़ती हैं वहीं 22 उड़ानें दिल्ली को कई शहरों से जोड़ती हैं. 10 उड़ानें मुंबई से दिल्ली को जोड़ती हैं.