महाकुंभ के लिए SpiceJet का स्पेशल गिफ्ट, इन शहरों से शुरू हुई प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, चेक करें शेड्यूल
SpiceJet Mahakumbh Special Flights: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए SpiceJet ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल डेली फ्लाइट्स को अनाउंस किया है. SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेंगी.
SpiceJet Mahakumbh Special Flights: महाकुंभ 2025 के लिए एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने विशेष तैयारियां की है. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए SpiceJet ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल डेली फ्लाइट्स को अनाउंस किया है. SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेंगी. इन स्पेशल फ्लाइट्स से महाकुंभ में जा रहे लाखों तीर्थयात्रियों को सफर का एक सहज और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा.
अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस देने वाली SpiceJet एकमात्र एयरलाइन है, जो गुजरात के तीर्थयात्रियों को एक सहज और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करती है.
हर 12 साल में आयोजित होता है महाकुंभ
महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक आस्था का समागम है, जिसमें सभी क्षेत्रों से तपस्वी, संत, साधु, साध्वियाँ, कल्पवासी और तीर्थयात्री आते हैं. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाला महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है, जिससे यह लाखों लोगों के लिए जीवन में एक बार होने वाला आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है.
कहां से होगी स्पेशल फ्लाइट्स की बुकिंग
SpiceJet ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बेहतरीन यात्रा और आरामदायक एक्सपीरिएंस के लिए सभी फ्लाइट्स की टाइमिंग को काफी सुविधाजनक रखा गया है. इन स्पेशल फ्लाइट्स के लिए बुकिंग अब www.spicejet.com, स्पाइसजेट मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और एजेंटों के माध्यम से शुरू हो गई है.
यहां देखें फ्लाइट्स का पूरा शेड्यूल
स्पाइसजेट के CBO देबोजो महर्षि ने कहा, "महाकुंभ मेला सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि आस्था, भक्ति और एकता का उत्सव है. स्पाइसजेट में, हम सहज कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करके इस अविश्वसनीय यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर गर्व करते हैं. चार प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए हमारी विशेष दैनिक उड़ानों के साथ, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे भारत से भक्त बिना किसी यात्रा संबंधी चिंता के इस पवित्र आयोजन में शामिल हो सके."