एयर ट्रैवल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने शुक्रवार को नई दिल्ली से हांगकांग के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की. इसके जरिए कंपनी की कोशिश बढ़ते कारोबारी अवसर के साथ-साथ आरामदायक यात्रा की मांग से जुड़े अवसरों को भुनाना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी की निगाहें वहां बड़ी संख्या में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र समुदाय पर भी हैं. एयरलाइन ने कहा है कि इस नई सेवा की शुरुआत के साथ ही अब स्पाइसजेट हर सप्ताह दिल्ली-हांगकांग-दिल्ली मार्ग पर 2,500 सीट उपलब्ध कराएगा. 189 सीट वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के जरिए यह सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. 

इसके साथ ही स्पाइसजेट इस मार्ग पर सीधी उड़ान सेवा का संचालन करने वाली एकमात्र घरेलू किफायती विमानन कंपनी बन गयी है. स्पाइस जेट की मुख्य बिक्री और राजस्व अधिकारी सिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘दिल्ली- हांग कांग मार्ग पर सीधी उड़ान सेवा शुरू करके हमें प्रसन्नता हो रही है. हम इस क्षेत्र में काफी संभावनायें देख रहे हैं. हम पहले ही इस क्षेत्र में काफी मांग देख चुके हैं और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है.’’

 

हांगकांग के अलावा गुरुग्राम स्थिति यह विमानन कंपनी कोलंबो, दुबई, ढाका, काबुल, माले और मस्कट को भी उड़ान सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

एजेंसी इनपुट के साथ