घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर से सीधे जेद्दा के लिए उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. इस उड़ान से सबसे अधिक फायदा हज पर जाने वाले यात्रियों को होगा. विमानन कंपनी के अनुसार इस उड़ान से हज पर जाने वाले लगभग 11000 यात्रियों को लाभ मिल सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 148 उड़ानें चलाई जाएंगी

विमानन कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी श्रीनगर से जेद्दा के बीच कुल 148 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी. इन उड़ानों को विशेष तौर पर हज को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है.

यह होगा शिड्यूल

ये उड़ानें 29 जुलाई तक श्रीनगर से व वापसी में जेद्दा से 16 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच चलाई जाएंगी. स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि हज पर मक्का जा रहे हाजियों को ये विशेष उड़ानें काफी सुविधा प्रदान करेंगे.

हैदराबाद से भी शुरू की उड़ान

स्पाइस जेट ने हज पर जाने वाले लोगों की जरूतर को ध्यान में रखते हुए मार्च में हैदराबाद से भी जेद्दा के लिए विशेष उड़ानें शुरू किए जाने की घोषणा की थी. जेद्दा में किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रमुख हवाईअड्डा है जहां पर देश भर से हजारों की संख्या हज पर जाने वाले लोग पहुंचते हैं.