Singapore Airlines turbulence: लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ी सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के एक फ्लाइट में गंभीर टर्बुलेंस के कारण विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस फ्लाइट में अन्य कई पैसेंजर्स घायल हो गए हैं. हीथ्रो से सिंगापुर की फ्लाइट SQ321 को टर्बुलेंस के बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां इसे दोपहर 3:45 बजे उतारा गया. सिंगापुर एयरलाइन ने बताया कि ये एक बोइंग 777-300ER विमान था, जिसमें कुल 211 पैसेंजर्स और 18 केबिन क्रू सवार थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

राहत और बचाव का कार्य का जारी

घायल लोगों को रनवे से इलाज को ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर समितिवेज़ श्रीनाकारिन अस्पताल के लोकल इमरजेंसी क्रू साइट पर मौजूद थे. सुवर्णभूमि हवाई अड्डे द्वारा LINE मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो में घटनास्थल की ओर बढ़ती हुई एम्बुलेंसों की एक कतार दिखाई दे रही है.