Singapore Airlines Turbulence: सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने टर्बुलेंस का शिकार हुए एक फ्लाइट में सवार सभी 211 पैसेंजर्स को पूरा हवाई किराया वापस करने का एलान किया है. इसके साथ ही एयरलाइन ने टर्बुलेंस में घायल हुए पैसेंजर्स को आर्थिक मुआवजे की पेशकश भी की है. पिछले महीने लंदन से सिंगापुर की उड़ान में अचानक टर्बुलेंस के कारण विमान के लड़खड़ाने के कारण एक यात्री की मौत हो गयी थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. 

भारी टर्बुलेंस का शिकार हुई सिंगापुर एयरलाइंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) की लंदन से सिंगापुर जा रही उड़ान संख्या SQ321 को 21 मई को भारी टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था. बोइंग 777-300 ईआर विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे. विमान को आपात स्थिति में बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतारा गया था. विमान इतनी बुरी तरह से लड़खड़ाया था कि यात्री और चालक दल के सदस्य विमान की छत तक उछल कर नीचे गिर गए, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए. 

 

सिंगापुर एयरलाइन ने ऑफर किया मुआवजा

SIA ने एक बयान में कहा कि सोमवार को यात्रियों को मुआवजा देने के प्रस्ताव भेज दिये गये. बयान के मुताबिक, इस घटना में जिन लोगों को 'मामूली चोटें' आईं, उन्हें मुआवजे के तौर पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गई. 

25 हजार डॉलर तक मुआवजा देगी एयरलाइन

बयान में कहा गया, ''जिन लोगों को इस घटना में ज्यादा गंभीर चोटें आईं, हमने उन्हें उनकी परिस्थिति के हिसाब से मुआवजे के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.'' 

एसआईए ने कहा, ''जिन यात्रियों को चिकित्सकीय रूप से गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें दीर्घकालिक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है और जो वित्तीय सहायता चाहते हैं, उन्हें उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 हजार अमेरिकी डॉलर के अग्रिम भुगतान की पेशकश की जाती है.'' 

पैसेंजर्स को मिला पूरा रिफंड

एयरलाइन ने कहा कि यह यात्रियों को मिलने वाले अंतिम मुआवजे का ही हिस्सा होगा. उड़ान संख्या SQ321 के सभी यात्रियों को हवाई किराए की पूरी राशि वापस की जाएगी, इनमें वे यात्री भी शामिल हैं जिन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई. 

समाचार चैनल 'न्यूज एशिया' की खबर के अनुसार, उड़ान संख्या एसक्यू321 में सवार चालक दल के 18 सदस्यों के लिए मुआवजे का कोई उल्लेख नहीं किया गया. खबर के मुताबिक, ''विमानन कंपनी एसक्यू321 में सवार प्रभावित यात्रियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.''