Air India Gift Card: रक्षाबंधन के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी एयरलाइन्स कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन ऑफर्स लेकर आई हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को गिफ्ट कार्ड ऑफर दिया है. रक्षाबंधन में आप ये गिफ्ट कार्ड बतौर गिफ्ट भी दे सकते हैं. यही नहीं,राखी से लेकर दिवाली तक, हर मौके पर एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड एक अनोखा और यादगार तोहफा है. ये कार्ड कई यात्राओं में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.  

Air India Gift Card: एक हजार रुपए से दो लाख रुपए तक खरीद सकते गिफ्ट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड को आप कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इन गिफ्ट कार्ड्स की कीमत एक हजार रुपए से दो लाख रुपए तक है. इस गिफ्ट कार्ड को आप तुरंत भेज सकते हैं. इसके अलावा आप किसी खास दिन के लिए भी शेड्यूल कर सकते हैं. इन गिफ्ट कार्ड्स का इस्तेमाल फ्लाइट बुकिंग, एक्स्ट्रा लगेज, सीट सिलेक्शन, और दूसरी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है. आप इसका एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अलग-अलग यात्राओं में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. 

Air India Gift Card: एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड इन स्टेप्स से खरीदें 

एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड को खरीदने के लिए सबसे पहले www.airindia.com/in/en/book/gift-cards पर विजिट कर सकते हैं.

आप अपने गिफ्ट कार्ड की अमाउंट को सिलेक्ट करें.

आप ओकेजन और पर्सनल मैसेज दर्ज करें जो आप गिफ्ट कार्ड के साथ देना चाहते हैं.

ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और पेमेंट करें.

Air India Gift Card: चार अलग-अलग थीम में खरीद सकते हैं गिफ्ट कार्ड

एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड को आप चार अलग-अलग थीम ट्रैवल, वेडिंग एनिवर्सरी, जन्मदिन और खास मौके के ल‍िए खरीद सकते हैं. गिफ्ट कार्ड को खरीदने के लिए आपक giftcards.airindia.com वेबसाइट विजिट करना होगा. इसके बाद आप ये गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यही नहीं, आप गिफ्ट कार्ड को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. आप तीन गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसका मतलब है कि यदि पैसे कम पड़ते हैं तो क्रेडिट कार्ड से बाकी पेमेंट कर सकते हैं.