Helicopter Crash in Pune: बुधवार की सुबह पुणे में बड़ा हादसा हो गया. पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ में आज एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया है. इस हादसे में हेलीकॉप्‍टर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में कोहरा होने के कारण ये दुर्घटना घटी. हादसे के तुरंत बाद ही हेलीकॉप्‍टर में आग लग गई, जिसमें मौके पर ही हेलीकॉप्‍टर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार जिस जगह पर ये दुर्घटना हुई, वो इलाका पुणे-बैंगलोर हाईवे से कुछ दूरी पर है. यहां एक पहाड़ी पर ऑक्सफोर्ड काउंटी रिजॉर्ट है. इस हेलीकॉप्टर ने आज सुबह यहां हेलीपैड से उड़ान भरी थी और कुछ समय बाद ये हादसा हो गया. हादसे की वजह पहाड़ी क्षेत्र में कोहरे को माना जा रहा है. कोहरा होने के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसमें आग लग गई और वो धूं-धूं करके जलने लगा. 

हालांकि पुणे हादसे पर अभी जो डीजीसीए का बयान आया है, उसमें कहा गया है कि हेरिटेज एविएशन का VT-EVV पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड हेलीपैड (पुणे) से लगभग 20 एनएम की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें दो पायलट और एक AME सवार थे, जबकि कोई यात्री नहीं था. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान में सवार सभी तीन चालक दल के सदस्यों को घातक चोटें आई हैं. पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे. ये प्रारंभिक विवरण हैं और विवरणों की आगे की पुष्टि की जा रही है.