सी प्लेन सर्विस देश में आज से शुरू, जानें उड़ान की पूरी डीटेल
Written By: सौरभ सुमन
Sat, Oct 31, 2020 02:35 PM IST
देश में टूरिज्म के ख्याल से लंबे समय से सी प्लेन सर्विस (Seaplane Service) के शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है. सरदार बल्लव भाई पटेल के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत कर दी. इस सी प्लेन की सर्विस फिलहाल घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट भारत सरकार की उड़ान योजना के के तहत की है. एयरलाइंस ने इसके किराए का भी अनाउंसमेंट कर दिया है.
1/5
इस रूट पर उड़ान भरेगा प्लेन
2/5
कितना है किराया
TRENDING NOW
3/5
यहां से कर सकते हैं टिकट बुक
4/5
हर रोज की पहली उड़ान की टाइमिंग
5/5