Mopa International Airport: ₹2,870 करोड़ की लागत में बना है ये एयरपोर्ट, पूर्व रक्षा मंत्री का दिया गया नाम- देखें तस्वीरें
Mopa International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार यानी 11 दिसंबर को गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है. इसकी लागत 2,870 करोड़ रुपए है. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इसका परिचालन 19 दिन बाद 5 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन मार्केट बन गया है. पिछले 8 सालों में भारत ने पर्यटकों के लिए यात्रा सुगमता को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हमने आगमन पर वीजा की सुविधा बढ़ाई है और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया है.