दुनिया का एक ऐसा एयरपोर्ट जहां सबकुछ चलता है सोलर इनर्जी से, 10 हजार घरों की बिजली के बराबर जेनरेट होता है पावर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 02, 2022 05:03 PM IST
Kochi airport: जानकर शायद आश्चर्य होगा कि दुनिया में एक ऐसा भी एयरपोर्ट है जहां सबकुछ सोलर इनर्जी यानी सौर ऊर्जा से चलता है. यह एयरपोर्ट सोलर इनर्जी से इतना पावर जेनरेट करता है जो 10 हजार घरों की बिजली खपत के बराबर है. आपको ज्यादा दूर तक सोचने की जरूरत नहीं है. दुनिया की ऐसी शानदार उपलब्धि वाला पहला एयरपोर्ट भारत में ही है. केरल के कोच्चि में स्थित कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Cochin International Airport). जी हां, यहां (Kochi airport) पूरा ऑपरेशन सौर ऊर्जा से चलता है.आइए हम यहां इसके बारे में कुछ रोचक बातें जान लेते हैं.
1/5
10 हजार घरों की बिजली के बराबर जेनरेट होता है पावर
कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kochi airport) सोलर इनर्जी से 10 हजार घरों की सालाना बिजली खपत के बराबर का पावर खुद ही जेनरेट करता है. यह एयरपोर्ट अपनी जरूरतों से ज्यादा बिजली पैदा करता है. बची हुई बिजली को यह केरलान ग्रिड सिस्टम में फीड किया जाता है. इस एयरपोर्ट मौजूद सोलर पावर प्लांट की कुल इन्स्टॉल्ड कैपेसिटी 50MWp है.
2/5
लगे हैं हजारों सोलर पैनल
TRENDING NOW
3/5
हर रोज पैदा होने वाली बिजली
सोलर सिस्टम से कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर रोज 2 लाख यूनिट बिजली पैदा होती है जिससे एयरपोर्ट के ऑपरेशन का सारा काम होता है. हालांकि एयरपोर्ट का डेली का खर्च 1.6 लाख यूनिट ही है.कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास कुल 45 एकड़ एरिया में हजारों सोलर पैनल लगे हैं. एयरपोर्ट पर सोलर पावर (solar power) प्लांट का उद्घाटन 18 अगस्त 2015 को हुआ था.
4/5
कार्बन उत्सर्जन को करेगा कम
5/5