एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, कम पैसे में करें ज्यादा सफर, 15 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 08, 2020 08:44 AM IST
अगर आप अगले कुछ दिनों में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एयर इंडिया की Maharajah e-Super Saver स्कीम के तहत टिकट बुक करके कम किराए में ज्यादा सफर कर सकते हैं. एयरलाइंस (airlines) की ओर से दिया जा रहा ये ऑफर 15 दिसंबर 2020 तक के लिए वैलिड है. इस ऑफर के तहत टिकट बुक (booking ticket) करने पर आपको 5 किलो तक एक्स्ट्रा बैगेज (extra baggage) ले जाने की भी सुविधा मिलती है. वहीं आपको फ्लाइट की डेट (flight date) और डेस्टिनेंशन (destination) को बदलने की भी सुविधा मिलती है.
1/5
क्या है Maharajah e-Super Saver स्कीम
इस स्कीम के तहत आपको multi coupon e-ticket ऑफर किए जाते हैं. इनमें इकोनॉमी और बिजनेस दोनों क्लास के लिए टिकट हैं. आप इकोनॉमी क्लास के लिए 2/4 या 8 कूपन एक साथ बुक करत सकते हैं. वहीं बिजनेस क्लास के लिए 4 या 8 कूपन बुक किए जा सकते हैं. टिकट की वैलिडिटी के अंदर ही आपको सफर करना होगा. आप AirIndia की किसी भी domestic flights में सफर कर सकेंगे.
2/5
ये हैं इकोनॉमी क्लास कूपन के चार्ज Economy Class Maharajah e-Super Savers
TRENDING NOW
3/5
बिजनेस क्लास के लिए कूपन चार्ज Business Class Maharajah e-Super Savers
4/5