उड़ते विमान में यात्री कपड़े उतार लगा नाचने, केबिन क्रू ने किया यह सलूक
यात्री ने ऐसी हरकत क्यों कि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है. यही फ्लाइट लखनऊ से शनिवार को 14 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई.
कोई इंसान कब और कहां किस तरह का व्यवहार करने लग जाए, कई बार यह समझ पाना और बता पाना समझ से परे है. कुछ ऐसी ही घटना शनिवार को दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हुई. इस फ्लाइट में एक यात्री हवा में ही अचानक अपने कपड़े उतार लिए और नंगे की स्थिति में फ्लाइट में यहां-वहां टहलने लग गया. उस यात्री की इस हरकरत से बाकी यात्री हैरान रह गए.
क्रू मेंबर ने कंबल में लपेटा
किसी को यह बात समझ नहीं आ रही थी कि आखिर उस यात्री को क्या हो गया. आखिर वो क्यों ऐसी हरकत कर रहा था. आनन-फानन में क्रू मेंबर ने उस यात्री को पकड़ लिया और उसे एक कंबल में लपेटा. इस फ्लाइट में 150 यात्री मौजूद थे. स्थिति यह थी कि फ्लाइट के दौरान दो क्रू मेंबर ने उसे कंबल में लपेटने के बाद सीट पर बिठाए रखा. हालांकि यात्री ने ऐसी हरकत क्यों कि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है.
फ्लाइट नंबर IX-194 की घटना
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX-194 में सबको हैरान कर देने वाली घटना घटी. यह फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को 12 बजकर 5 मिनट पर लैंड हुई. इसके बाद एयरलाइन की तरफ इस यात्री को सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के कैप्टन के निर्देश के अनुसार अजीबोगरीब हरकत करने वाले उस यात्री को एयरलाइन सेक्योरिटी के हवाले कर दिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. यही फ्लाइट लखनऊ से शनिवार को 14 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई.
(इनपुट एजेंसी से)