Flight Divert: खराब मौसम के बाद दिल्ली से जयपुर डायवर्ट हुई नौ फ्लाइट्स, एयरपोर्ट जाने से पहले चेक करें स्टेट्स
Flight divert due to bad weather: दिल्ली, बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से नौ फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा बेंगलुरु में भी खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है.
Flights divert due to bad weather: पश्चिम विक्षोभ के कारण दिल्ली में आंधी और बारिश हो रही है. वहीं, खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से नौ फ्लाइट्स को जयपुर डाइवर्ट किया गया है. नई दिल्ली के अलावा बेंगलुरु एयरपोर्ट में भी खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के आगमन और प्रस्थान में देरी होगी.
इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया ट्वीट
इंडिगो एयरलाइन्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, 'बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान पर प्रभाव पड़ेगा. फ्लाइट पकड़ने से पहले अपना फ्लाइट स्टेट्स वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें.' इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट ने ट्वीट कर लिखा, 'हम खराब मौसम के कारण दिल्ली में ATC भीड़ का सामना कर रहे हैं. इस कारण एयरपोर्ट से आगमन और प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है. पैसेंजर्स से विनती है कि वह एक बार फ्लाइट स्टेट्स वेबसाइट पर चक कर लें.
बारिश की भविष्यवाणी
IMD ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात से बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी. उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में काफी नमी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस है. पूरे दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IMD के मौसम के अनुमान के मुताबिक अगले तीन से चार दिन तक आसमान में बादल, हल्की बारिश और तूफान आ सकता है. शुक्रवार तक ऐसा ही रहेगा. अगले तीन दिन तक तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है.