Nepal Plane Crash: नेपाल के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसला विमान..18 की मौत
नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई है.
नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये विमान पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया, जिसके कारण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
सुबह 11 बजे हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे. हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है. पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
17 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. उनके शव निकाले जा चुके हैं. कैप्टन मनीष शाक्य समेत दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के प्रमुख अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) दीपक थापा ने इसकी पुष्टि की है.