Flight Hoax Threat: पिछले 48 घंटे में 10 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के संदेह में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. छत्तीसगढ़ के राजानांदगांव के एक नाबालिग पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर कई सारे ऐसे पोस्ट करने का आरोप है, जिसके कारण विमानों को लेकर सिक्योरिटी कंसर्न पैदा हुए. एजेंसियों के मुताबिक, Air India और IndiGo विमानन कंपनी के विमानों में बम होने की अफवाह के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले पहुंची और एक नाबालिग, उसके पिता तथा कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की. 

एयर इंडिया, इंडिगो के विमानों को मिली धमकी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को X पर एअर इंडिया के मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले और इंडिगो कंपनी के मुंबई से मस्कट तथा मुंबई से जेद्दाह जाने वाले विमानों में बम होने की धमकी दी गई थी. 

 

उन्होंने बताया कि पोस्ट में IndiGo कंपनी की उड़ान संख्या 6E-1275 (मुंबई से मस्कट) और उड़ान संख्या 6E-57 (मुम्बई से जेद्दाह) में टाइम बम लगाने तथा एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 119 (मुंबई से न्यूयॉर्क) में छह किलोग्राम आरडीएक्स व छह आतंकवादियों के होने का जिक्र किया गया था. 

छत्तीसगढ़ पहुंची मामले की जांच

अधिकारियों ने बताया कि ट्वीट के राजनांदगांव से संबंधित होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद रायपुर साइबर प्रकोष्ठ, कोतवाली पुलिस और राजनांदगांव साइबर प्रकोष्ठ ने मामले से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डेटा एकत्रित किया था. 

उन्होंने बताया कि इस मामले के संबंध में मुंबई पुलिस एक अज्ञात आरोपी तथा ट्विटर हैंडलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. 

नाबालिग ने किया X पर पोस्ट

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस का एक दल सोमवार को राजनांदगांव पहुंचा और राजनांदगांव के रहने वाले एक नाबालिग, उसके पिता तथा जिन लोगों के नाम के खातों से पोस्ट किया गया था उन्हें नोटिस दिया तथा मुंबई में पूछताछ के लिए तलब किया. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी मुंबई पुलिस द्वारा ही दी जाएगी.