मुंबई से हवाई सफर करने वाले ध्यान दें! भारी बारिश के चलते पैसेंजर के लिए एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
Mumbai Heavy Rain Alert: रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक मुंबई में भारी बारिश दर्ज की गई है, इस दौरान 300 एमएम की भारी बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से हवाई सफर के लिए एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Mumbai Heavy Rain Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते एयर ट्रैफिक के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. विस्तारा और इंडिगो ने पैसेंजर्स के लिए एयर ट्रैफिक की नई और ताजा एडवाइजरी की है. बता दें कि मुंबई में आज (8 जुलाई) को मात्र 6 घंटे 300 एमएम की भारी बारिश दर्ज की गई है. मुंबई में बारिश के चलते हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक मुंबई में भारी बारिश दर्ज की गई है, इस दौरान 300 एमएम की भारी बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से हवाई सफर के लिए एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
विस्तारा ने यात्रियों को दी सलाह
एयरलाइंस कंपनी विस्तारा (Vistara) ने अपने यात्रियों को हिदायत दी है कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी चेक कर लें. बारिश की वजह से रोड ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है और व्हीकल मूवमेंट हल्की हो गई है, जिसकी वजह से ज्यादा समय निकालकर एयरपोर्ट जल्दी पहुंचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इंडिगो के पैसेंजर ध्यान दें!
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि मुंबई से आने और मुंबई को जाने वाले यात्री घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर देख लें. भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर असर पड़ा है. कंपनी ने पोस्ट पर अल्ट्रनेट फ्लाइट और फुल रिफंड के लिए एक लिंक भी जारी किया है. इसके अलावा फ्लाइट स्टेटस के लिए भी एक लिंक जारी किया है.
मुंबई में हुई भारी बारिश
बता दें कि मुंबई में आज सुबह काफी भारी बारिश दर्ज की गई है. मुंबई में 8 जुलाई को सुबह-सुबह ही 300 एमएम बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से सर्बनबन ट्रेन सर्विस पर भी असर पड़ा है.
इसके अलावा भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बीएमसी एरिया में प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल और सभी बीएमसी स्कूल के फर्स्ट हाल्फ के लिए बच्चों को छूट्टी दे दी गई थी. अब स्थिति को देखते हुए अब नए सेशन के लिए फैसला लिया जाएगा.