देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला मुंबई अब हवाई मार्ग के जरिये सीधे तंजानिया के शहर डार एस सलाम से 20 साल बाद फिर से जुड़ गया है. इन दोनों शहरों के बीच अब डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) का प्रबंधन करने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इ[node:field_tags]तने लंबे समय बाद उड़ान का ऑपरेशन शुरू किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई से डार एस सलाम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट है और इस तरह डार एस सलाम से मुंबई के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यात्री डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. फ्लाइट 18 जुलाई से शुरू की गई है. सीएसएमआईए भारत में एकमात्र एयरपोर्ट है जिसने मुंबई और डार एस सलाम के बीच नॉन-स्‍टॉप ऑपरेशन शुरू किया है. दोनो शहरों के बीच यात्रा में कुल 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा.

एयर तंजानिया का विमान बोइंग 787-8 ने अपनी 22 बिजनेस क्‍लास सीटों और 240 इकोनॉमी सीटों के साथ डार एस सलाम से शाम साढ़े सात बजे प्रस्‍थान किया था. यह भारत के लिए एयरलाइन की पहली कॉमर्शियल उड़ान थी जोकि मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 4.20 बजे पहुंची. इस फ्लाइट में 147 यात्री मौजूद थे.