मुंबई में होने वाली भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि 02 और 3 जुलाई को टिकट रद्द करने पर यात्री को पूरा रिफंड दिया जाएगा. वहीं यात्रा की तारीख बदलने पर भी नहीं लगेगा कोई चार्ज. यह सुविधा सिर्फ मुंबई की उड़ानों के लिए ही दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हेल्पलाइन नम्बर पर करें संपर्क

विमानन कंपनी की ओर से मुंबई में हो रही भारी बारिश को देखते हुए अपने ग्राहकों से कहा गया है कि वो लगातार कंपनी की संपर्क में रहे. ग्राहक कंपनी की हेल्पलाइन +91987­1803333 / +91965­4003333 पर फोर कर सभी तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

इंडिगो ने भी शुल्क नहीं लेने की बात कही

मुंबई में भारी बारिश के चलते विमानन कंपनी इंडिगो ने भी अपने ग्राहकों से कहा कि यदि वो 03 जुलाई तक कोई भी टिकट रद्द करते हैं तो उनका पूरा पैसा उन्हें रिफंड किया जाएगा. वहीं यात्रा की डेट बदलने पर उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. कंपनी की ओर से एक प्लान B का विकल्प दिया गया है जिसमें उड़ान रद्द होने पर एक घंटे से अधिक उड़ान का समय बढ़ने पर या डेट बदलने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

इंडिगो ने ग्राहकों को दी सलाह

इंडिगो ने अपने ग्राहकों को कहा कि भारी बारिश के चलते कई रनवे पर विमानों का परिचालन मुश्किल हो गया है. वहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों से लगातार उड़ानों का स्टेट्स जांचने की सलाह दी है.