मुंबई से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर! आज 6 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट, चेक करें शेड्यूल
Mumbai Airport Closed: 2 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा. दरअसल मानसून के पहले एयरपोर्ट की मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए इस दिन एयरपोर्ट को बंद रखा जाने वाला है.
आज बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट
आज बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट
Mumbai Airport Closed: 2 मई को मुंबई एयरपोर्ट 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. मुंबई एयरपोर्ट आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. बता दें कि मानसून को लेकर तैयारी के चलते मरम्मत और मेंटनेंस के लिए मुंबई एयरपोर्ट को आज बंद करने का फैसला किया गया है. ऐसे में अगर आप मुंबई जा रहे हैं या मुंबई से आपकी कोई फ्लाइट है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आज मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) बंद रहने वाला है. 2 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा. दरअसल मानसून के पहले एयरपोर्ट की मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए इस दिन एयरपोर्ट को बंद रखा जाने वाला है. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद दोनो रनवे (09/27 और 14/32) को मरम्मत के कार्य के लिए करीब 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा.
इस वजह से बंद है एयरपोर्ट
पैसेंजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए और फ्लाइट के ऑपरेशन को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए हर साल रनवे को अस्थायी रूप से बंद करके मरम्मत का काम किया जाता है. CSMIA दुनिया के सबसे व्यस्त सिंगल रनवे एयरपोर्ट में से एक है और यहां से हर दिन करीब 900 उड़ानें भरी जाती हैं. Mumbai Airport के पास लगभग 1,033 एकड़ में फैले रनवे, टैक्सीवे और एप्रन का नेटवर्क है.
आज #MumbaiAirport मानसून के पहले की मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2023
📺#ZeeBusiness Live : https://t.co/odEP3gukrO pic.twitter.com/QneFc24NI2
ये भी पढ़ें: ₹200 से सस्ते ये 4 ऑटो शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा, Sharekhan ने दी BUY की सलाह; देखें टारगेट
मानसून आने से पहले मेंटनेंस जरूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मानसून के दौरान करीब चार महीने में मुंबई एयरपोर्ट 92,000 ATM को मैनेज करती है, जिसमें करीब 10 मिलियन पैसेंजर्स को भारत के फाइनेंशियल कैपिटल में लाया और ले जाया जाता है. ऐसे में मानसून के दौरान एयरपोर्ट की मेंटनेंस होना बहुत जरूरी है, जिससे कि खराब मौसम के पहले एयरपोर्ट उसके लिए तैयार हो.
ये भी पढ़ें: Mushroom: 1500 रुपये किलो बिकता है ये जापानी मशरूम, अब यहां के किसान करेंगे खेती, होगी बंपर कमाई
कैसे किया जाता है मेंटेनेंस
एयरपोर्ट के रनवे के रखरखाव में इस काम से जुड़े एक्सपर्ट लोग शामिल होते हैं, जो माइक्रोटेक्सचर और मैक्रो टेक्सचर वियर एंड टियर के लिए रनवे की सतह का बारीकी से निरीक्षण करते हैं और ये देखते हैं कि प्रतिदिन के संचालन के कारण रनवे पर किसी तरह की कमी तो नहीं आयी है. जिसे निरीक्षण के बाद ठीक किया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) ने रनवे के रखरखाव की योजना एयरलाइंस और एविएशन अथॉरिटीज समेत अपने कई स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से बनाई गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:47 AM IST