फ्लाइट्स को मिल रही फर्जी धमकियों पर मोदी सरकार की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लगानी होगी लगाम
IT Ministry Advisory: एयरलाइन्स को मिल रही फर्जी बम की धमकी पर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ऑनलाइन माध्यमों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी पर ज़ोर दिया है.
IT Ministry Advisory: एयरलाइन्स कंपनियों को मिल लगातार कॉल्स या सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकी मिल रही है. अब आईटी मंत्रालय (MeitY) ने अपनी एडवाइजरी में ऑनलाइन माध्यमों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी पर ज़ोर दिया है. साथ ही कहा है कि झूठी बम की धमकियों के प्रसार को रोकने की जिम्मेदारी प्लेटफॉर्म की होगी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को कानूनी तौर पर ऐसी गलत सूचनाओं को तुरंत हटाना होगा जो सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करती हैं जिसमें झूठी बम की धमकियां भी शामिल हैं.
IT Ministry Advisory: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की है बम धमाकी की फर्जी अफवाहों को रोकने की जिम्मेदारी
MeitY के मुताबिक IT Act, 2000 और IT Rules, 2021 के तहत बम धमाके की फर्जी अफवाहों को रोकना की ज़िम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है. IT Rules, 2021 में दिए गए समय के अंदर झूठी बम की धमकियों और दूसरी गैरकानूनी सूचनाओं को हटाना होगा. साथ ही यूजर्स को ऐसी खतरनाक चीजें शेयर करने से रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने होंगे. इन नियमों का पालन न करने पर IT Act की धारा 79 के तहत मिलने वाली सुरक्षा खत्म हो सकती है, और उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत रिपोर्ट करनी होगी बम की धमकियां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) के तहत बम की धमकियों जैसी घटनाओं की रिपोर्ट करनी होगी, जो भारत की सुरक्षा या आर्थिक स्थिरता के लिए ख़तरा हैं. ऑनलाइन माध्यमों को जांच और साइबर सुरक्षा के लिए अधिकृत सरकारी एजेंसियों को 72 घंटे के अंदर जानकारी और सहायता देनी होगी. अगर ऑनलाइन माध्यम अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं, तो उन पर IT Act और BNS (भारतीय न्याय संहिता, 2023) के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है
आईटी एक्ट और BNS 2023 के तहत होगी कार्रवाई
इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई सोशल मीडिया कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करती है, तो उसे सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि पिछले 12 दिन में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं. इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं हैं.