Delhi Airport पर लगेंगे एक्स्ट्रा स्कैनर, इन्फ्रा बढ़ाने पर होगा फोकस, भारी भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय ने की मीटिंग
Ministry of Home Affairs meeting: ओवरक्राउडिंग की समस्या को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री और दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (Delhi Airport Updates) ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी समस्या कम नहीं हो रही है.
Ministry of Home Affairs meeting: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भारी भीड़ से निपटने के लिए अतरिक्त तैनाती की जाएगी. साथ ही एयरपोर्ट पर CISF जवानों की संख्या बढ़ायी जाएगी.सूत्रों के मुताबिक, 1200 अतिरिक्त CISF जवान ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भारी भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय ने आज मीटिंग की है. इस मीटिंग की गृह सचिव अजय भल्ला ने अध्यक्षता की. मीटिंग में उड्डयन सचिव, DG BCAS, CISF, DIAL के अधिकारी और Immigration Dept के अधिकारी शामिल रहे. एयरपोर्ट (IGI airport latest news) पर ओवरक्राउडिंग की समस्या को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री और दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (Delhi Airport Updates) ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी समस्या कम नहीं हो रही है.
स्कैनर की संख्या बढ़ाई जाएगी
खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट (Delhi Airport) से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी करने की तैयारी करने का फैसला किया गया है. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट T3 पर कंजेशन को कम करने के लिए स्कैनर की संख्या बढ़ाई जाएगी.एयरपोर्ट पर जल्द और भी स्कैनर लगाए जाएंगे. मीटिंग में यह भी तय किया गया है कि एयरपोर्ट (Delhi Airport Updates) पर कमर्शियल स्पेस को कम किया जाएगा और फ्री स्पेस को बढ़ाया जाएगा. अगले 3-4 दिनों में T-3 से Peak Hours में 10% flights कम की जाएंगी.केंद्र ने मुंबई, बंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डों को भी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
संसदीय समिति की बैठक आज
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भारी भीड़ के मुद्दे पर 3 बजे संसदीय समिति की मीटिंग होनी है, जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट के सीईओ अपना पक्ष रखने वाले हैं. भारी भीड़ को देखते हुए कई एयरलाइन ने अपने पैसेंजर्स को समय से पहले पहुंचने की अपील की है, ताकि उन्हें परेशानी न हो. दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी लाइन को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं.
एक ही केबिन बैग लाने की रिक्वेस्ट
एयरलाइंस ने पैसेंजर्स से अपने साथ सिर्फ एक ही केबिन बैग लाने की रिक्वेस्ट की है, जिससे उन्हें बैगेज काउंटर पर ज्यादा इंतजार न करना पड़े. एयर इंडिया ने घरेलू यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले पहुंचने को कहा है. विदेश जाने वालों को 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच ने की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें