Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट सहित देश के अन्य दूसरे एयरपोर्ट्स पर पिछले साल फेस्टिव सीजन के दौरान हुई भीड़भाड़ से एविएशन मिनिस्ट्री ने सीख ले ली है. इस साल पैसेंजर्स को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है. देश के एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस साल आगामी त्योहारी सीजन के दौरान एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ की किसी भी संभावना को कम करने के लिए मंत्रालय कई तरह के उपायों पर काम कर रही है. 

एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने के लिए उठाए ये कदम

  • CISF अक्टूबर 2023 और नवंबर 2023 के बीच दो चरणों में अतिरिक्त मैनपावर की तैनाती करने वाली है. 
  • ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BoI) के कर्मचारियों की तैनाती अक्टूबर 2023 तक शुरू हो जाएगी.
  • एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर, को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें, चेक-इन काउंटर और एयरपोर्ट पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप सर्विस जोड़ी जाएंगी.
  • एयरपोर्ट पर निर्बाध ट्रांजिट के लिए पैसेंजर्स को रियल टाइम अपडेट दी जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल करेंगे. 

पिछले साल लगी थी एयरपोर्ट पर भारी भीड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर पिछले साल सर्दियों और त्योहारी सीजन में पैसेंजर्स की भारी भीड़ हो गई थी, जिसके कारण लोगों की लंबी कतारें एयरपोर्ट पर लग गई थी. स्थिति का जायजा लेने के लिए एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लेने के लिए दौरा किया था. इसके साथ ही मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई एयरपोर्ट्स को भी उचित कदम उठाने का निर्देश दिया था. 

क्यों लगी थी एयरपोर्ट पर भीड़

  • एयरपोर्ट पर पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं का अभाव
  • एक्स-रे स्क्रीनिंग की कमी
  • पीक आवर्स में ज्यादा उड़ानें
  • एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए CISF जवानों की कमी

उठाए गए हैं ये कदम

देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर जरूरी इंफ्रा में सुधार के लिए तुरंत कार्रवाई की गई है, जिससे त्योहारी सीजन में पैसेंजर्स की भीड़ को रोका जा सके. सुरक्षा चौकियों पर एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं, इसके अलावा एडिशनल एंट्री गेट भी बनाए गए हैं. पैसेंजर्स को सूचित करने के लिए पुलिस नाका और एंट्री गेट पर वेटिंग टाइम स्क्रीन लगाया गया है. पैसेंजर्स की सहायता के लिए एक्स्ट्रा मैनपावर लगाया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें