Afghanistan Plane Crash: अफगानिस्तान जा रहा एक विमान उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके बाद कुछ न्यूज एजेंसी में दावा किया था कि ये भारतीय विमान था. हालांकि, अब डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया है कि ये भारतीय विमान नहीं बल्कि मोरक्को का प्लेन है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में हुए हादसे में मोरक्को का पंजीकृत DF 10 विमान शामिल था.

Afghanistan Plane Crash: मोरक्को में रजिस्टर्ड छोटा DF-10 डसॉल्ट विमान, थाईलैंड से मॉस्को के लिए भर रहा था उड़ान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, 'अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है.' बयान में आगे कहा, 'दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरक्को में पंजीकृत DF-10 (डसॉल्ट फाल्कन) छोटा विमान है. यह भारतीय वाहकों का विमान नहीं है. विमान एक एयर एम्बुलेंस था और थाईलैंड से मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा था और गया हवाई अड्डे पर ईंधन भर रहा था.' 

Afghanistan Plane Crash:  रूसी अधिकारिया का दावा, शनिवार शाम रडार स्क्रीन से हुआ था गायब

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में रूसी विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि एक रूसी-पंजीकृत विमान, जिसमें छह लोगों के सवार होने की आशंका है, शनिवार शाम को अफगानिस्तान के ऊपर रडार स्क्रीन से गायब हो गया. विमान फ्रांस निर्मित डसॉल्ट फाल्कन 10 जेट था. यह विमान एक चार्टर उड़ान थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी.' गौरतलब है कि यह स्पष्टीकरण अफगानिस्तान से आई उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि दुर्घटना में एक भारतीय विमान शामिल था.

बदख्शां में तालिबान के सूचना और संस्कृति प्रमुख ने घटना की पुष्टि की, जिसमें खुलासा किया गया कि यात्री विमान प्रांत के कुरान-मंजन और ज़िबक जिलों में फैले टॉपखाने पर्वत पर गिर गया. आधिकारिक सूत्रों ने हताहतों की संख्या या दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है.बदख्शां में तालिबान के पुलिस कमांड ने IANS को बताया कि विमान एक रात पहले रडार से गायब हो गया था। यह तोपखाना इलाके के ऊंचे पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.