अब मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, हरिद्वार आदि शहरों में रहने वाले लोगों को हवाई यात्रा के लिए दिल्ली नहीं आना होगा. विमानन मंत्रालय जल्द ही मेरठ से हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है. यहां हवाई पट्टी के विस्तार के लिए नवंबर में 100 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जाएंगे. यह काम रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हापुड़-मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मेरठ में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए उन्होंने केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की थी. सांसद अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मेरठ हवाई अड्डे के विस्तार की पूरी योजना तैयार कर ली गई है और अब इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. 

केंद्र सरकार देगी 100 करोड़

सुरेश प्रभु ने बताया कि नवंबर में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए टेंडर जारी किए गए हैं और टेंडर मंजूर होते ही केंद्र सरकार क्षेत्रीय विस्तार योजना के तहत 100 करोड़ रुपये उपलब्ध करा देगी. 

सांसद ने बताया कि मेरठ में हवाई अड्डा योजना अगले साल धरातल पर उतर जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों के कारोबार में तेजी आएगी तथा सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

किया जा रहा है रनवे का विस्तार

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मेरठ के परतापुर में हवाई अड्डे के लिए 35 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का काम हो चुका है तथा 14 हेक्टेयर जमीन और अधिग्रहित की जा रही है. उन्होंने बताया कि परतापुर स्थित रनवे की वर्तमान लंबाई 1500 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर है. इस रनवे को विस्तार देकर इसकी लंबाई 2100 मीटर तथा चौड़ाई 30 मीटर की जानी है.