Air India Express Flight: त्रिची से यूएई के शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बड़ी तकनीकी खराबी आई है. प्लेन दो घंटे से आसमान में चक्कर लगा रहा था. फिलहाल विमान त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई है.  फ्लाइट में 140 पैसेंजर्स सवार हैं, जो सभी  सुरक्षित हैं. जल्द यात्रियों को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी. राहत दल और डॉक्टर्स की पूरी टीम विमान के पास मौजूद है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दिया बयान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि विमान के क्रू ने किसी भी तरह की इमरजेंसी की घोषणा नहीं की थी. एक तकनीकी खराबी की सूचना के बाद, विमान ने रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए, ईंधन और वजन कम करने के लिए, एहतियात के तौर पर, निर्धारित क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाए, और फिर सुरक्षित लैंडिंग की.खराबी के कारणों की जांच की जाएगी. इस बीच, यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने के लिए  एक दूसरा विमान  का इंतज़ाम किया जा रहा है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने संचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.'

लैंडिंग गियर में आ गई थी खराबी, त्रिची एयरपोर्ट की ओर मोड़ी गई फ्लाइट

त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB613  में लैंडिंग गियर में खराबी आ गई है. विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया है और हवा में चक्कर लगाकर ईंधन को खत्म किया. विमान की पेट के बल लैंडिंग की गई ताकि आग लगने का ख़तरा कम हो. एयरपोर्ट पर 18 दमकल गाड़ियां तैयार थी. नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारी और डीजीसीए एयर इंडिया एक्सप्रेस से संपर्क में है. साथ ही उनकी इस पूरी घटना पर नजर बनी हुई है.

उड़ान भरने के बाद पायलट को पता चला सिस्टम में खराबी का पता 

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 ने शाम 5.32 बजे त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला. इसके बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. दो घंटे से ज्यादा समय तक विमान ने हवा में चक्कर लगाकर ईंधन कम किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक विमान का लैंडिंग गियर खुल रहा था.  विमान सामान्य रूप से लैंड कर गया है. एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया था.

पूरे घटनाक्रम के दौरान, विमान में सवार यात्रियों के साथ ही हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसें भी थमी रहीं. सभी विमान की सुरक्षित लैंडिंग की प्रार्थना करते रहे. हवाई अड्डे पर सभी विमानों की आवाजाही रोककर आपात लैंडिंग की पूरी तैयारी की गई थी. दमकल की गाड़ियों के साथ पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया था.