Mahakumbh 2025: ₹3000 की बजाय अब मात्र 1296 रुपए में होगी हेलीकॉप्टर जॉय राइड, जानिए कैसे करें बुकिंग
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले यह किराया 3000 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था.
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले यह किराया 3000 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी. 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा. पर्यटक एवं श्रद्धालु 07 से 08 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे.
www.upstdc.co.in पर कर सकेंगे बुकिंग
हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in के माध्यम से की जा सकती है. यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी. मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा.इसके अलावा पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वाटर स्पोर्टस एवं एडवेंचर स्पोर्टस में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए तैयारी की गयी है. इसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
24 जनवरी से 26 जनवरी तक होगा ड्रोन शो
24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो होगा. इसके अलावा वॉटर लेजर शो समेत अन्य गतिविधियां भी होंगी. प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों से देश के जाने माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी देंगे. इसके अलावा लेजर शो, ड्रोन शो एवं यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. महाकुम्भ के गंगा पंडाल पर 16 जनवरी से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन शुभारंभ करेंगे. समापन प्रस्तुति 24 फरवरी 2025 को मोहित चौहान देंगे.
देश के दिग्गज कलाकार होंगे शामिल
16 जनवरी को शंकर महादेवन व रविशंकर, 17 जनवरी को महेश काले व विश्व मोहन भट्ट, 18 जनवरी को पार्वती बाउल व विनायक तोरवी, 19 जनवरी को सौनक चट्टोपाध्याय व उल्हास काशालकर, 20 को रामचंद्र व कुमार विश्वास, 21 को कुमार विश्वास व रोनू मजूमदार, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल व कुमार विश्वास, 24 को पुरु दधीच, 25 को रवि त्रिपाठी व शोवाना नारायण, 26 जनवरी को साधना सरगम व दीपिका रेड्डी, 27 को मालिनी अवस्थी, 31 को हेमामालिनी व रजनी-गायत्री, 7 फरवरी को डोना गांगुली व योगेश गंधर्व, 8 को कविता कृष्णमूर्ति, डॉ. एल सुब्रमण्यम, 9 फरवरी को सुरेश वाडेकर व सोनल मान सिंह, 10 फरवरी को हरिहरन, 14 फरवरी को नवदीप वडाली व बनाश्री राव, 15 फरवरी को देवमित्रा सेनगुप्ता व रंजना गौहर, 17 फरवरी को नितिन मुकेश व अनिठा गुहा, 21 फऱवरी को कविता सेठ व उमा माहेश्वरी, 23 फऱवरी को कैलाश खेर व शर्मिला विश्वास, 24 फरवरी को मोहित चौहान समेत कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.