Long Weekend: दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, संभालने में फूल गए एयरपोर्ट के हाथ-पांव, करना पड़ा ये काम
Long Weekend: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ को संभालने में एयरपोर्ट को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Long Weekend: सैलानियों के लिए ये वीकेंड बहुत ही खास होने वाला है. 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के बीच इस बार लोगों को करीब 5 दिन की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. ऐसे में दिल्ली एयरोपर्ट पर सैलानियों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी है. पैसेंजर्स की इन लंबी लाइनों को संभालने में एयरपोर्ट मैनेजमेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर जाकर पैसेंजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें एयरपोर्ट पर काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
डिजीयात्रा भी हुआ फेल
लॉन्ग वीकेंड पर पैसेंजर्स की इस भारी भीड़ के आगे Digiyatra सिस्टम भी फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर्स ने बताया कि एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के समय की बचत और सुविधा को देखते हुए लगाए गए डिजीयात्रा पर भी पैसेंजर्स की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
उन्हें डिजियात्रा की लाइन से सिक्योरिटी जांच तक पहुंचने में करीब 35 मिनट से अधिक समय लग रहा है. एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की इन परेशानियों को देखते हुए एयरपोर्ट मैनेजमेंट पैसेंजर्स को 100 रुपये का कूपन दे रही है.