Noida INternational Airport IATA Code DXN: ग्लोबल एयरलाइन बॉडी IATA ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरटनेशनल एयरपोर्ट के लिए तीन अक्षर वाला एक कोड इश्यू कर दिया है. अब जेवर एयरपोर्ट को DXN कोड के साथ जाना जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा इंटरटनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने बताया, "IATA ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए तीन अक्षर का कोड - DXN-अलॉट किया है."

एयरपोर्ट कोड - DXN

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने X पर एक पोस्ट कर कहा, "हम (Noida International Airport) अपना IATA को DXN अनाउंस करते हुए बहुत खुश हैं. यह हमारी जर्नी का एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है, जिसमें हम दिल्ली-एनसीआर के लिए एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनेंगे."

 

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) दुनिया की एयरलाइंस के लिए व्यापार निकाय है, जो लगभग 300 एयरलाइंस या कुल हवाई यातायात का 83 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है. IATA दुनिया भर के हवाई अड्डों को उनकी आसान पहचान के लिए तीन अक्षरों वाला कोड प्रदान करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें