देश के हवाई अड्डों को खतरे में डालकर Jet Airways की डील! जानें क्या है पूरा मामला
जब जेट एयरवेज (Jet Airways) बंद हुई थी, उस वक्त एयरलाइन चलाने का खर्च इतना ज्यादा था कि कंपनी पर करीब 17,000 करोड़ रुपये का बकाया हो गया था.
(रिपोर्ट- अमित प्रकाश/ब्रजेश कुमार)
Jet Airways deal: पैसे की कमी के चलते बंद हो चुकी प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को टेकओवर करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. Jet Airways को खरीदने जालान कैलरॉक कंसोर्टियम ने बोली लगाई है. जालान ग्रुप का मुख्य काम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का है. इसके मालिक दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के कारोबारी मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) हैं.
जालान कैलरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज को खरीदने के लिए एक प्लान तैयार किया और पिछले साल अक्टूबर में जेट एयरवेज के लेनदारों (Committee of Creditors- CoC) को सौंपा. CoC ने कंपनी के इस प्लान को मंजूरी भी दे दी.
कौन हैं जालान (Who is Murari Lal Jalan)
हमारे सहयोगी Zee News को जानकारी के मुताबिक, जालान कैलरॉक कंसोर्टियमकी तरफ से सौंपे गए रेजोल्यूशन प्लान (resolution plan) में जेट एयरवेज (Jet Airways) के CoC को आधी-अधूरी जानकारी दी गई है. ये भी बात सामने आ रही है कि जालान कैलरॉक कंसोर्टियम के पीछे असली चेहरा विवादित और चर्चित कारोबारी गुप्ता बदर्स हैं.
मुरारी लाल जालान का पारिवारिक और कारोबारी रिश्ता साउथ अफ्रीका के अजय, अतुल और राजेश गुप्ता भाइयों से है. दरअसल, मुरारी लाल जालान की भतीजी शिवांगी जालान की शादी अतुल गुप्ता के बेटे शशांक सिंघल से 2019 में हुई थी. शिवांगी जालान के पिता विशाल जालान, मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) के भाई हैं.
गुप्ता ब्रदर्स पर साउथ अफ्रीका में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे हुए हैं. यहां तक कि अमेरिका में इस बात की पाबंदी है कि वहां का कोई नागरिक या कोई कंपनी गुप्ता बंधुओं के साथ किसी तरह की बिजनेस डील या समझौता नहीं कर सकती.
साल 2018 में जालान परिवार और गुप्ता परिवार के बीच एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने का करार हुआ था. यही नहीं गुप्ता ब्रदर्स के रिश्तेदार आकाश गर्ग के साथ मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) ग्रुप की एक दूसरी कंपनी के बीच कर्ज के लेनदेन के दो एग्रीमेंट भी हुए थे. Zee News के पास मौजूद दस्तावेज इस बात की पुष्टि करते हैं.
गुप्ता ब्रदर्स के करप्शन के सबूत (Gupta Brothers Corruption)
गुप्ता ब्रदर्स पर साउथ अफ्रीका में मनमाने तरीके से सरकारी ठेके लेने, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लग चुके हैं. फिर सवाल ये है कि इतने गंभीर आरोप झेल रहे गुप्ता बंधुओं का नाम जालान कैलरॉक कंसोर्टियम के मुरारी लाल जालान से जुड़ने के बाद, क्या कोई बैंक या एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी उसके साथ काम करेगी?
1 हजार करोड़ की कंपनी, डील 17 हजार करोड़ की (Jet Airways Takeover Deal)
सवाल इस पर भी है कि क्या मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) की आर्थिक स्थिति एक एयरलाइन चलाने लायक है? क्योंकि जानकारी के मुताबिक मुराली लाल जालान की कुल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये की है.
जब जेट एयरवेज (Jet Airways) बंद हुई थी, उस वक्त एयरलाइन चलाने का खर्च इतना ज्यादा था कि कंपनी पर करीब 17,000 करोड़ रुपये का बकाया हो गया था.
सवाल ये है कि एविएशन कारोबार में कोई तजुर्बा न रखने वाला जालान ग्रुप जेट एयरवेज को कैसे चलाएगा? एविएशन कारोबार की दिग्गज कंपनियों के लिए भी कारोबार चलाने में कई चुनौतियां हैं. ऐसे में शुरू से पेपर इंडस्ट्री और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ा रहने वाला जालान ग्रुप, एविएशन सेक्टर में बिना किसी अनुभव के इस कारोबार को अगर चलाएगा भी तो कैसे? वो भी तब, जब कोविड संकट के कारण दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियां बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं.
क्या सरकार सिक्योरिटी क्लीयरेंस देगी
जेट एयरवेज (Jet Airways) को टेकओवर करने के लिए जालान कैलरॉक कंसोर्टियम की तरफ से दिया गया रेजोल्यूशन प्लान अभी National Company Law Tribunal (NCLT) के पास है. Tribunal की मंजूरी के बाद ही जेट एयरवेज जालान कंसोर्टियम को सौंपा जाएगा.
सवाल ये भी है कि क्या NCLT से मंजूरी ही जेट एयरवेज को चलाने के लिए काफी होगी. या फिर नए मैनेजमेंट में शामिल लोगों का बैकग्राउंड भी चेक करवाया जाएगा? अगर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपी पर्दे के पीछे रहकर जेट एयरवेज को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो क्या ऐसा होने दिया जाएगा?
सरकारी नियमों के मुताबिक, जेट एयरवेज के नए मैनेजमेंट में अहम पदों पर आने वाले लोगों की सिक्योरिटी क्लीयरेंस जरूरी होगी, जिसका अप्रूवल नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गृह मंत्रालय देगा. इसके बाद ही नई कंपनी को सरकार से एयरलाइन ऑपरेटर परमिट और दूसरी मंजूरी मिल पाएंगी.
क्या कहते हैं मुरारी लाल जालान
इस मामले पर Zee News ने मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) का पक्ष भी जानना चाहा. पूछा कि क्या जालान कैलरॉक कंसोर्टियम के पीछे गुप्ता परिवार है. ये भी पूछा कि जालान और गुप्ता परिवार के बीच रिश्ता क्या है? जवाब में बताया गया कि 'साउथ अफ्रीका के गुप्ता भाइयों के साथ जालान परिवार का कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. ऐसे में जालान और उनके कारोबार को गुप्ता परिवार से जोड़ना गलत है.
यह भी कहा गया कि ये कहना गलत होगा कि मुराली लाल जालान किसी और के मुखौटे के तौर पर काम करेंगे, इसलिए ऐसे शब्दों का उपयोग न किया जाए.
Zee Media को भेजे गए जवाब में ये भी बताया गया कि 'मुरारी लाल जालान के भाई का गुप्ता परिवार के साथ रिश्ता है न कि मुरारी लाल जालान का. उनके निजी रिश्ते का कारोबारी गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है. मुरारी लाल जालान को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि गुप्ता भाइयों का भारत में या दूसरी जगह क्या कारोबार है. ऐसे में जालान को गुप्ता बंधुओं से जोड़ना गलत होगा.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें