बाली जाने की कर लो तैयारी, IndiGo 29 मार्च से चलाने वाली है डायरेक्ट फ्लाइट, जान लीजिए किराया सहित पूरा शेड्यूल
IndiGo flight to Denpasar Bali: इंडिगो ने 29 मार्च से बेंगलुरु से देनपसार (बाली) के लिए डेली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का एलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo flight to Denpasar Bali: इंडिगो ने मंगलवार को बेंगलुरु से देनपसार (बाली) के लिए डेली डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की, जो 29 मार्च से शुरू होगा. IndiGo ने 2023 में जकार्ता में परिचालन शुरू किया और इंडोनेशिया में बाली इसका दूसरा गंतव्य होगा, जिससे देनपसार व्यापक 6ई नेटवर्क में शामिल होने वाला 33वां इंटरनेशनल और 119वां ओवरऑल डेस्टिनेशन बन जाएगा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के लिए बुकिंग 20 फरवरी से शुरू हो गई है.
क्या है बाली फ्लाइट का शेड्यूल
IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन बेंगलुरु से देनपसार (बाली) के लिए डेली फ्लाइट्स चलाने वाली है. ये फ्लाइट बेंगलुरु से रात 12.50 बजे निकलकर सुबह 10.20 पर देनपसार पहुंचेगी. वहीं ये फ्लाइट देनपसार से सुबह 11.20 बजे निकलकर दोपहर 3.15 पर बेंगलुरु पहुंचेगी. इस फ्लाइट के लिए पैसेंजर्स को करीब 18,499 रुपये देने होंगे.
बाली के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी
IndiGo के ग्लोबल सेल हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, "हम देनपसार (इंडोनेशिया के बाली प्रांत के मुख्य केंद्र) के 6E नेटवर्क में शामिल होने वाले नवीनतम अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं. परेशानी मुक्त वीजा प्रक्रिया के साथ, बाली पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है. IndiGo में, हम हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि इन नई उड़ानों के शुभारंभ के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंधों को मजबूत करना है, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देना और संभावित व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है. इंडिगो एक अद्वितीय नेटवर्क पर किफायती, समय पर और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव के अपने वादे को पूरा करना जारी रखेगा.
खराब मौसम के बीच फंसी इंडिगो की फ्लाइट
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का एक विमान सोमवार को खराब मौसम में फंस गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोगों का डर साफ देखा जा सकता है. सोमवार को इंडिगो की उड़ान 6ई6125 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम 5:25 बजे रवाना हुई थी. भारी बारिश के चलते इसे मुसीबत का सामना करना पड़ा़.
वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग विमान के हिलने से काफी परेशान हैं. ऐसे में कई लोगों को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. एयरलाइन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उड़ान 6ई6125 को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा. चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित उतरी. खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.
09:32 PM IST