ये तो कमाल हो गया... इस म्यूचुअल फंड ने ऐसे बनाया 1 लाख का 1 करोड़, आपको मिला?
इक्विटी में निवेश करने वाले सभी म्यूचुअल फंड निवेशकों का पहला टारगेट अधिक रिटर्न प्राप्त करना होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसने एक लाख का 1 करोड़ बना दिया है.
![ये तो कमाल हो गया... इस म्यूचुअल फंड ने ऐसे बनाया 1 लाख का 1 करोड़, आपको मिला?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/24/208832-mutual-funds-1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
इक्विटी में निवेश करने वाले सभी म्यूचुअल फंड निवेशकों का पहला टारगेट अधिक रिटर्न प्राप्त करना होता है. हालांकि, ऐसे बहुत से निवेशक हैं जो एक समान रूप से महत्वपूर्ण उद्देश्य यानी कर बचत के साथ म्यूचुअल फंड क्षेत्र में प्रवेश करते हैं. जो निवेशक अपना पैसा ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) म्यूचुअल फंड में लगाते हैं, उन्हें धारा 80C के तहत टैक्स कटौती लाभ प्राप्त करने की अनुमति है.
आज हम SBI म्यूचुअल फंड के एक ऐसे ही ELSS फंड - SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान पर चर्चा करेंगे. 31 मार्च, 1993 को लॉन्च किया गया SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड एक ओपन-एंडेड ELSS है, जिसकी वैधानिक लॉक-इन अवधि 3 वर्ष है.
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
बेंचमार्क: बीएसई 500 टीआरआई
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
कुल संपत्ति (एयूएम): 27,797.95 करोड़ रुपए (31 दिसंबर, 2024 तक)
व्यय अनुपात: नियमित योजना - 1.60%
जोखिम मीटर स्तर: बहुत अधिक
न्यूनतम निवेश राशि: 500 रुपए
लॉक-इन अवधि: 3 वर्ष
निकास भार: नहीं
लॉन्च के बाद से रिटर्न (सीएजीआर): 16.97%
एसआईपी रिटर्न (17 वर्ष): 15.95% वार्षिक
रिटर्न की इस दर पर, 10,000 रुपए का एसआईपी 17 वर्षों में 93 लाख रुपए में बदल गया होगा.
अगर किसी ने 31 साल पहले योजना शुरू होने पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो अब कुल राशि 1.28 करोड़ रुपए से अधिक होती.
06:08 PM IST