IndiGo news: घरेलू कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पैसेंजर्स को मैक्सिमम डेस्टिनेशंस के लिए डायरेक्ट फ्लाइट लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए,घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने इंदौर-चंडीगढ़ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (Chandigarh to Indore non stop flights) शुरू की हैं.नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंदौर के दूसरे गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को समारोह की शोभा बढ़ाई. भाषा की खबर के मुताबिक, इंदौर (Indore) और चंडीगढ़ (Chandigarh) दोनों ही स्मार्ट शहर हैं और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं और यहां कई पर्यटक आकर्षण हैं जिन्हें जरूरी देखा जा सकता है.

एयरलाइन ने किया बेहतर सर्विस देने का वादा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई फ्लाइटस् न सिर्फ क्षमता में बढ़ोतरी करेंगी, बल्कि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प भी उपलब्ध करेंगी. इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है और चंडीगढ़ सबसे सुनियोजित शहर है, दोनों के पास न केवल घूमने के लिए बल्कि संस्कृति और गैस्ट्रोनॉमिक अनुभवों के मामले में भी बहुत कुछ है. एयरलाइन का कहना है कि हम विनम्र, परेशानी मुक्त, समय पर और किफायती यात्रा अनुभव के अपने वादे पर कायम रहेंगे.

इंदौर की विरासत है मजबूत

खबर के मुताबिक, इंदौर (Indore) भारत का दिल है क्योंकि यह उस क्षेत्र के केंद्र में है जो भव्यता, इतिहास, विकास और आधुनिकता का दावा करता है. यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है जिसमें प्रकृति का एक अनूठा झुकाव है और ऐतिहासिक और समकालीन संरचनाएं सभी एक में मिक्स हैं. यह वास्तुशिल्प परिष्कार और औद्योगिक प्रगति का सही समामेलन है.

चंडीगढ़ है खास शहर

दूसरी तरफ, चंडीगढ़ (Chandigarh) भारत के मॉडर्न शहरों में से एक है, जिसे फ्रांसीसी वास्तुकार ले कारबूसियर द्वारा डिजाइन किया गया है. शहर का नाम शहर के पास स्थित चंडी मंदिर के नाम पर रखा गया है. चंडी शक्ति की देवी है, जबकि गढ़ का अर्थ है एक निवास स्थान, जिसका अनुवाद देवी चंडी के निवास स्थान में किया जाता है. इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पहुंच बढ़ाने और घरेलू संपर्क को मजबूत करने के अपने मिशन के तहत, हमने इंदौर-चंडीगढ़ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (IndiGo direct flights Chandigarh to Indore) शुरू की हैं.