IndiGo एयरलांइस ने पटना से कई शहरों के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, यहां जानिए क्या है किराया
IndiGo एयरलांइस ने कई शहरों से पटना के लिए डायरेक्ट non-stop फ्लाइट शुरू की है. Indigo ने पटना से चंड़ीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, बंगलुरू, चेन्नई, लखनऊ, गुवाहाटी, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू की है.
IndiGo एयरलांइस ने कई शहरों से पटना के लिए डायरेक्ट non-stop फ्लाइट शुरू की है. Indigo ने पटना से चंड़ीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, बंगलुरू, चेन्नई, लखनऊ, गुवाहाटी, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू की है. एयरलांइस ने यात्रियों से फ्लाइट के दौरान socialdistancing मेंटेन करने, hand hygiene और मास्क लगाने की अपील की है.
ये होगा किराया
Airline कंपनी इंडिगो (Indigo) 28 मार्च से आगरा से बेंगलुरु और आगरा से भोपाल रूट पर अपनी उड़ानें शुरू करेगी. कोरोना (Corornavirus) के असर के कम होने के कारण उड़ान योजना के तहत इंडिगो आने वाले महीनों में कुर्नूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी.
बता दें इससे पहले भी एयर इंडिया ने साप्ताहिक उड़ान गोवा-आगरा-दिल्ली पहली बार शुरू की थी. खेरिया हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की गोवा से यह उड़ान पूर्वाह्न 11:40 बजे आएगी और दोपहर में 12.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. एयर इंडिया के साथ कई वेबसाइटों पर गोवा-आगरा के बीच इस उड़ान की बुकिंग चल रही है. गोवा से कई यात्री आगरा इस विमान सेवा के जरिए आएंगे.
केंद्र देता है मदद (Centre gives incentive)
Udan योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा फाइनेंशियल असिस्टेंस के जरिए छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए इंसेटिव दिया जाता है. हैदराबाद-नासिक मार्ग के लिए उड़ान सेवा शुरू किए जाने की भारी मांग थी.
100 से ज्यादा एयरपोर्ट बनेंगे (100 Airports will be built)
Udan स्कीम के तहत देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की योजना देशभर में 2024 तक 100 हवाईअड्डे, जलीय हवाईअड्डे (Waterdromes) और हेलीपोर्ट बनाने की है. इनका डेवलपमेंट क्षेत्रीय हवाई संपर्क ‘उड़ान’ (Udan) योजना के तहत होगा.