अगर आप भी इंडिगो (Indigo) से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है. इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स के टर्मिनल में कुछ बदलाव किए हैं, जो आपकी यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं. दरअसल, इंडिगो ने अपनी कुछ फ्लाइट्स के टर्मिनल में बदलाव किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो की तरफ से इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया गया है. कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि लोगों के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर कुछ कदम उठाती है. इसी के तहत कुछ फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया गया है.  

इंडिगो के अनुसार उन्होंने इस बात का नोटिफिकेशन अपने रजिस्टर्ड कस्टमर्स को भेज दिया है. साथ ही कंपनी ने एक अलग पोस्ट करते हुए कहा है कि इस बारे में अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट से ली जा सकती है. 

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फ्लाइट्स की एक लिस्ट दी है, जो 16 दिसंबर 2024 से टर्मिनल 1 से चलेंगी. नीचे आप इन फ्लाइट्स की लिस्ट देख सकते हैं.